मुजफ्फरपुर में स्कूल के लिए निकली नौवीं की छात्रा की हत्या, स्टेशन रोड पर फेंका गया शव, 2 गिरफ्तार

नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या कर शव स्टेशन रोड में फेंक दिया गया. वह 14 मार्च को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. पुलिस ने अल्ट्रासाउंड पर्ची से परिवार के सदस्यों का पता लगाया. गला दबाकर और ईंट से पीट-पीटकर की गई हत्या, पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Anand Shekhar | March 18, 2024 11:32 PM
an image

मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड में हत्या करके फेंकी गयी शव की पहचान कर ली गयी है. मृतका साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नौवीं क्लास की छात्रा थी. उसकी उम्र 14 से 15 साल के बीच की बतायी जा रही है. वह बीते 14 मार्च को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. फिर, वह किसी के बहकावे में आकर मुजफ्फरपुर जंक्शन आ गयी. जहां से उसको मदद करने के बहाने बहला फुसलाकर एक परचून दुकानदार अपने कमरे पर लाया था. उस रात क्या ऐसा उस कमरे में हुआ कि उसकी हत्या कर दी. इस बिंदु पर अब पुलिस जांच कर रही है. शव की पहचान होने के बाद सोमवार को मृतका के भाई व परिवार के सदस्य थाने पर पहुंचे. फिर, कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसकेएमसीएच से शव को रिसीव करके अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गये.

नगर थाने के अपर थानेदार राज कुमार को मृतका की पहचान कराने की जिम्मेवारी दी गयी थी. उन्होंने पान मंडी के जिस कमरे में छात्रा की हत्या की गयी थी, वहां जाकर दुबारा छानबीन की तो एक अल्ट्रासाउंड की पर्ची बरामद हुआ उसपर एक महिला का नाम व गांव का नाम लिखा हुआ था. फिर, पुलिस ने गूगल मैप पर गांव का नाम खोजा तो थाना क्षेत्र साहेबगंज बताया. इसके आधार पर उक्त गांव के चौकीदार से बातचीत की गयी . तो पता चला कि वहां से एक 14 से 15 साल की छात्रा जो बीते 14 मार्च से लापता है. फिर, उसके परिजन को थाने पर बुलाया गया. उन्होंने फोटो से शव की पहचान कर ली.

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा के गायब होने के बाद परिजन अपने स्तर से ही खोजबीन कर रहे थे. जब कुछ पता नहीं चल पाया तो उनके द्वारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत रविवार को दी गयी थी. ग्रामीणों का कहना था कि मृतका काफी शांत स्वभाव की थी. वह कैसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गयी. इसपर किसी को विश्वास नहीं था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुल सकते हैं कई राज

छात्रा की हत्या से पहले आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म तो नहीं किया था इस बिंदु पर पुलिस की ओर से कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा रहा है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में गला दबाकर व ईंट से सिर पर मारकर हत्या करने की बात सामने आयी है. फिलहाल पुलिस ने जो कहानी बतायी है, जिसमें शादी से इनकार करने पर हत्या करने की बात कही गयी है.

खून से सनी ईंट व अन्य साक्ष्य को एफएसएल भेजने को कोर्ट से लेगी अनुमति 

पुलिस अब छात्रा की हत्याकांड में जेल भेजे गये दोनों आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कमरे से इकट्ठा किये गये खून से सने ईंट का टुकरा, कंबल, प्लास्टिक का बोरा जिसमें शव लपेटा गया था सभी को एफएसएल जांच के लिए भेजने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. काेर्ट से अनुमति मिलते ही सभी साक्ष्य को जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया जायेगा.

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया था गिरफ्तार, भेजा गया जेल

स्टेशन रोड में शव फेंके जाने की घटना के 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी पहचान पीएनटी कॉलोनी के अमित कुमार उर्फ सोनू और कुढ़नी थाना बंगरा बंशीधर गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में किया गया था. अमित जंक्शन पर परचून का दुकान चलाता है. वह पान मंडी में एक तीन मंजिला मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. वहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए 10 हजार रुपये में अपने दोस्त रंजन को तैयार किया था. पुलिस ने शव फेंकने में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया था. पुलिस ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read : युवती की हत्या कर शव को कंबल में बांधा, फिर स्टेशन रोड में फेंका, दुष्कर्म की आशंका

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version