Bihar Robbery News: मालिक को बंधक बना ज्वेलरी शॉप में 10 लाख की हुई लूट, हथियार लहराते भाग गये लुटेरे

Bihar Robbery News:आज दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में 10 लाख के गहने और रुपये की लूट हुई है.इस घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फ्लाईओवर के रास्ते से भाग निकले हैं.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई है.ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि उनके साथ पहले भी इस तरह की आपराधिक घटना हो चुकी है.

By Harshit Kumar | May 2, 2025 8:53 PM
an image

Bihar Robbery News:बिहार के मुजफ्फरपुर में आज अपराधियों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.जिले के तुर्की में सकरी चौक के पास दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में 10 लाख के गहने और रुपये की लूट हुई है.इस वारदात को लगभग दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट में अंजाम दिया गया है. जिस दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की है, उसका नाम सुहागन ज्वेलर्स है.इस घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर के रास्ते से भाग निकले हैं.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुर्की थाने की पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई है.

दो बाइक से आए थे छह लुटेरे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को छह लुटेरों ने अंजाम दिया है,जो दो बाइक से आये थे और नकाब पहने हुए थे. ये सभी अपराधी हथियार के बल पर पहले ज्वेलरी शॉप में घुसे और फिर दुकान के मालिक को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी लुटेरों ने मिलकर पूरे दुकान को खाली कर दिया. इस लूट में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से सारे कैश और गहने ले गये, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

इस लूट के बाद सुहागन ज्वेलर्स के मालिक और अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तुरंत ही मौके पर तुर्की थाने की पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई है. इस लूट के संबंध में सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

हथियार लहराते भागे अपराधी

घटना के वक्त जो लोग वहां थे, उनका कहना है कि अपराधी दुकान में लूटपाट करने के बाद हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर के रास्ते से भाग निकले. वे सभी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिसके कारण उनको किसी ने पहचान नहीं पाया. हालांकि जल्दबाजी में भागने के दौरान कुछ लुटेरों के चेहरे पर से नकाब गिर गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. अब पुलिस उस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.

पहले भी हो चुकी है सुहागन ज्वेलर्स में लूट

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि उनके साथ पहले भी इस तरह की आपराधिक घटना हो चुकी है. आज भी वे अपने दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे, तभी नकाब पहने हुए छह अपराधी दो बाइक से आये और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और पूरी दुकान को लूट लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version