दो बाइक से आए थे छह लुटेरे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को छह लुटेरों ने अंजाम दिया है,जो दो बाइक से आये थे और नकाब पहने हुए थे. ये सभी अपराधी हथियार के बल पर पहले ज्वेलरी शॉप में घुसे और फिर दुकान के मालिक को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी लुटेरों ने मिलकर पूरे दुकान को खाली कर दिया. इस लूट में अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से सारे कैश और गहने ले गये, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
इस लूट के बाद सुहागन ज्वेलर्स के मालिक और अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तुरंत ही मौके पर तुर्की थाने की पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई है. इस लूट के संबंध में सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
हथियार लहराते भागे अपराधी
घटना के वक्त जो लोग वहां थे, उनका कहना है कि अपराधी दुकान में लूटपाट करने के बाद हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर के रास्ते से भाग निकले. वे सभी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिसके कारण उनको किसी ने पहचान नहीं पाया. हालांकि जल्दबाजी में भागने के दौरान कुछ लुटेरों के चेहरे पर से नकाब गिर गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. अब पुलिस उस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
पहले भी हो चुकी है सुहागन ज्वेलर्स में लूट
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि उनके साथ पहले भी इस तरह की आपराधिक घटना हो चुकी है. आज भी वे अपने दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे, तभी नकाब पहने हुए छह अपराधी दो बाइक से आये और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और पूरी दुकान को लूट लिया.