लीची के लिए जंक्शन पर बनेगा बुकिंग केंद्र

लीची के लिए जंक्शन पर बनेगा बुकिंग केंद्र

By Devesh Kumar | May 8, 2025 9:55 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उम्मीद है कि 15 मई के बाद से मुजफ्फरपुर स्टेशन से सीधे वेजिटेबल पार्सल (वीपी) वैन के माध्यम से मुंबई के लिए लीची की खेप भेजी जायेगी. प्रत्येक वीपी वैन में लगभग 24 टन लीची ले जाने की क्षमता होगी. इस बीच, गुरुवार को जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस की एलएसआर बोगी से मुंबई के लिए लीची की पहली खेप रवाना की गयी. दामोदरपुर के बैरिया बगीचा के लीची किसान मो आदिल, मो जुनैद व मो रेयाज ने लगभग एक क्विंटल शाही लीची मुंबई भेजी है. दूसरी ओर, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से दिल्ली के लिए लगातार लीची की छोटी-छोटी खेपें भेजी जा रही हैं. रेलवे के इस कदम से स्थानीय लीची किसानों को अपनी उपज को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.

उत्तर बिहार को एक और अमृत भारत मिलेगी

मुजफ्फरपुर

. उत्तर बिहार को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द मिलेगी. गुरुवार को सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के लिए एक रैक वाया मुजफ्फरपुर होकर गुजरी. बता दें कि उत्तर बिहार के दरभंगा से आनंद विहार के बीच पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version