प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाने की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में कार में रखी अंग्रेजी शराब की बोतल सहित उस पर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस ने कार्रवाई रविवार की दोपहर तुर्की छाजन मनरिया के पश्चिम राइस मिल के समीप की है. पुलिस ने कार की पिछली सीट पर रखी अंग्रेजी शराब की एक बोतल को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने कार में बैठे सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पूछताछ में सभी ने अपनी पहचान समस्तीपुर के ताजपुर निवासी हरेश कुमार, मुनेश्वर सहनी, राम उदागर सहनी, वीरेंद्र सहनी व रविन्द्र राय के रूप में बतायी. इसको लेकर तुर्की थाना की पुलिस पदाधिकारी नूतन ने सभी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पुलिस वाहन को देख कार सवार भागने लगा. आशंका होने पर सभी को रोककर जांच की गयी, जिसमें एक बोतल शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें