Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रही बस ने वार्ड सदस्य के पुत्र को रौंदा, मौत

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रही बस ने वार्ड सदस्य के पुत्र को रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | May 3, 2025 7:57 PM
feature

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा बाजार की घटनारघई वार्ड-3 का सदस्य है किशोर का पिता, बस जब्त प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा बाजार पर बस ने एक युवक को रौंद दिया़ हादसे में गंभीर रूप से जख्मी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त बनघारा गांव निवासी रघई पंचायत के वार्ड-3 के वार्ड सदस्य दिनेश राम के पुत्र विवेक कुमार (18) के रूप में हुई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि विवेक कुमार किसी काम से बनघारा बाजार पर आया था. वह काम निबटाकर घर लौट रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर से शिवहर की ओर जा रही बस के चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे बस का पिछला चक्का युवक की कमर पर चढ़ गया. घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में खुटौना के पास ही उसने दम तोड़ दिया. मुखिया संत कुमार ने बताया कि युवक के पिता वार्ड सदस्य हैं. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वार्ड सदस्य दिनेश राम को तीन पुत्र में से विवेक सबसे तेज तर्रार था. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version