मिठनपुरा में कारोबारी को चलती स्कूटी पर गोली मारी

मिठनपुरा में कारोबारी को चलती स्कूटी पर गोली मारी

By CHANDAN | May 7, 2025 8:13 PM
an image

माधव 2 से 11

बीएमपी सिक्स से भारत माता चौक के बीच में दिया घटना को अंजाम

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी सिक्स से मालीघाट भारत माता चौक के बीच ; अपराधियों ने प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार (24) को चलती स्कूटी पर गोली मार दी.घटना सुबह 9: 45 बजे की है. लाल रंग की बाइक से आये दो अपराधियों यह वारदात की है. कारोबारी मक्खन साह चौक से मिठाई व नाश्ता लेकर बीएमपी 6 स्थित प्रिस्टाइन स्कूल के समीप घर के लिए लौट रहे थे. उन्हें चार गोली मारी गयी है.चारों गोली शरीर के आर-पार हो गयी है. गोली लगने के बाद वीरेश ने कुछ दूर तक स्कूटी चलायी फिर, सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गये. इधर, बाइक सवार दोनों अपराधी मुसहरी की ओर भाग गये. फायरिंग देख अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने कारोबारी को उठाकर इ-रिक्शा से जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत नाजुक है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी, थानेदार राम इकबाल प्रसाद भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौकर मुआयना करने के बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे. परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. सीसीटीवी में गोलीबारी की फुटेज आयी है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. इधर, वीरेश को देखने मां, बहन समेत परिवार के सदस्य जूरन छपरा पहुंचे. हॉस्पिटल में मां बार- बार बेहोश हो रही थीं.

शूटर ने रुकने का इशारा किया, स्पीड तेज की तो मार दी गोली

कारोबारी घर से स्कूटी पर सोनारपट्टी स्थित माखन साह चौक पहुंचे. वहां से नाश्ता व मिठाई पैक करवायी. इसके बाद घर जाने के लिए निकले. मालीघाट चौक से निकलते ही हेलमेट लगाये अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. कारोबारी ने रुकने की बजाय गति और तेज कर दी. जब वह भागने लगे तो अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. चार गोलियां वीरेश के पीठ से लेकर सीने के आर-पार हो गयीं.

पटना में छह दोस्तों संग की थी पार्टी

पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि वीरेश पोद्दार छह दोस्तों के साथ पटना गये थे. वहां एक दोस्त की बर्थडे पार्टी को इंज्वाय किया. फिर सभी घर लौटे थे. नगर डीएसपी वन ने वीरेश के सभी छह दोस्तों को बुलाकर पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि दोस्तों ने किसी भी विवाद से इनकार किया है.

पुलिस मोबाइल से जुटा रही सुराग

पुलिस कारोबारी को गोली मारने की वजह को तलाश रही है. वीरेश का किसी से हाल में कोई विवाद तो नहीं हुआ. वह प्लाईवुड के साथ- साथ साइकिल के पार्ट्स भी बेचता था कहीं किसी ने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में तो गोली नहीं चलवायी है. पुलिस जमीन समेत अन्य विवाद को लेकर भी जांच कर रही है. पूर्व में किसी ने कारोबारी को धमकी तो नहीं दी थी. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

===============

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version