
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमएलसी व जनवादी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक बंशीधर ब्रजवासी के आवास पर मंगलवार को जिले के सभी मनोनीत प्रखंड प्रतिनिधियों और जनवादी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने सभी प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के साथ जुड़ने और अन्याय-अत्याचार के खिलाफ पीड़ितों के साथ होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. मोर्चा के जिला प्रभारी मोहम्मद इश्तेयाक ने जन सरोकार और जनवादी मुद्दों के प्रति समर्पण के साथ समाज में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने जिले में बढ़ते जघन्य अपराधों के विरोध में जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की. दीनबंधु क्रांतिकारी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर आक्रोश जताया. संचालन समन्वयक प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया. उन्होंने बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरा रोष जताया और प्रशासन से कार्यशैली सुधारने की मांग की. जिला संयोजक राम नरेश राम ने दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों को बिना इलाज रेफर करने की घटनाओं को निंदनीय बताया. जिला प्रतिनिधि जफर आजम रब्बानी ने बंशीधर ब्रजवासी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. अभिषेक कुशवाहा ने 15 दिनों के भीतर प्रत्येक प्रखंड में जनवादी संघर्ष मोर्चा का गठन करने का संकल्प लिया. बैठक में कमलेश कुमार, कन्हाई, दीपक कुमार, सकलदेव कुमार, शंभु मोहन, कामेश्वर, ऋषिकेश कुमार, राजकिशोर, सुनील, रमेश, बेबी देवी, अमरेंद्र और कौशलेंद्र कुमार को विधान पार्षद के प्रखंड प्रतिनिधि मनोनीत किया गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है