संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के जमालाबाद हाइस्कूल के समीप ई- रिक्शा से 17 साल की नाबालिग छात्रा को खींच कर कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया. घटना 21 अप्रैल की रात्रि आठ बजे की है. छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपनी बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जाहिर की है. प्राथमिकी में छात्रा की मां ने बताया है कि वह कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. घटना की रात वह अपनी बेटी के साथ ई- रिक्शा पर सवार होकर अपने मायके जमालाबाद जा रही थी. जैसे ही हाइस्कूल के पास पहुंची कि चार पहिया वाहन सवार लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवा दिया. उसमें बैठी उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी को जबरन खींच कर अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें