प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर सीहो चौक के निकट शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक 10 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया़ वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला़ बताया गया कि सीहो गांव निवासी अवध महतो का 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की हादसे में मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच के दाेनों लेन पर ट्रक लगाकर जाम कर दिया. इस कारण आवागमन ठप हो गया. स्थानीय लोगों ने की सूचना पर एसआइ शिवजतन कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों व जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. उसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि प्रीतम स्कूल से पढ़ाई कर घर आया था. उसके बाद कुछ काम से सीहो चौक पर गया था. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. प्रीतम तीन बहन एवं एक भाई था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है़
संबंधित खबर
और खबरें