मामा की शादी में मां के साथ आया था मासूम, गम में डूबे लोग औराई. चौकी व दीवार के बीच में गर्दन फंसने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र के राजखंड गांव की है जहां अपने रिश्ते के मामा के यहां अहियापुर थाना के खालिदपुर गांव निवासी राजा पासवान अपने परिवार संग सात माह के बच्चे को लेकर विवाह का न्योता पुरने आये थे, जहां शुक्रवार की शाम बारात जाने के उपरांत घर के लोग थकने के कारण गहरी निद्रा में सो रहे थे, शनिवार की सुबह जब आंख खुली तो देखा की सात माह का नवजात मासूम सोनू की गर्दन चौकी व दिवार के बीच में फंसी हुई है, लोगों ने जब बच्चे को बाहर निकाला तो वह दम तोड़ चुका था. घटना के उपरांत परिवार में मातम पसर गया. पीड़ित परिवार की चिंख व पुकार से पुरा वातावरण गमगीन हो गया. स्थानीय जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने बताया की घटना के कारण सभी लोग मर्माहत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें