Muzaffarpur Newsसमिति बनी, एइएस पर रखेगी नजर

एइएस के मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये, इसके लिए जिला स्तरीय समिति बनी है.

By Kumar Dipu | May 3, 2025 7:13 PM
an image

जिला स्तरीय समिति मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगी

एइएस के मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये, इसके लिए जिला स्तरीय समिति बनी है. इसमें सीएस समेत जिला स्वास्थ्य विभाग के चार प्रोग्राम पदाधिकारी शामिल किये गये हैं. समिति बीमारों पर पैनी नजर रखेगी. मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सेवाओं की भी निगरानी करेगी.

हर पीएचसी में पांच-पांच बेड

इधर जापानी इंसेफलाइटिस व एइएस को लेकर विभाग को अलर्ट किया गया है. सभी पीएचसी में एइएस वार्ड बनाये गये हैं. हर पीएचसी में पांच-पांच बेड की अतिरिक्त व्यवस्था हुई है. इसके अलावा सदर अस्पताल में दस बेड का वार्ड बनाया है. पीएचसी स्तर से लेकर जिला तक मेडिकल टीम बनाने के निर्देश दिये हैं.

अधिकारियों ने समिति गठित की

स्वास्थ्य विभाग ने जिला मलेरिया विभाग को निर्देश दिया था कि जेइ व एइएस पर नजर रखने के लिए जिलास्तरीय समिति का गठन किया जाये. समिति के अध्यक्ष सीएस बने हैं. सरकार के इस आदेश के आलोक में जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने समिति गठित की है. इसमें सीएस के अलावा तीन सदस्य शामिल हुए हैं. इनमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी व मलेरिया विभाग के सलाहकार हैं.

जानेंगे, मरीजों की मौत कैसे हुई

इसी तरह मेडिकल कॉलेज में भी एक समिति बनी है. जिले में मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा विभागाध्यक्ष व एक वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. समिति मरीजों की मौत के कारणों की भी पड़ताल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version