आरडीएस कॉलेज परिसर में हाथ में हाथ डालकर घूम रहा प्रेमी युगल पकड़ाया

आरडीएस कॉलेज परिसर में हाथ में हाथ डालकर घूम रहा प्रेमी युगल पकड़ाया

By CHANDAN | June 16, 2025 9:34 PM
an image

मुजफ्फरपुर . आरडीएस कॉलेज परिसर में सोमवार की दोपहर हाथ में हाथ डालकर घूम रहे एक प्रेमी जोड़ा को पुलिस ने पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि कि पहले दोनों आपत्तिजनक स्थिति में बैठे थे. जब पुलिस पहुंची है तो दोनों टहलने लगे हैं. पुलिस दोनों को पकड़ कर काजीमोहम्मदपुर थाने ले आयी. जहां उनसे देर शाम तक पूछताछ की गयी. फिर , उनके परिजनों को बुलाकर डांट फटकार के बाद पीआर बाउंड पर छोड़ा गया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि वह सदर थाना के खबड़ा इलाके का रहने वाला है. जबकि प्रेमिका ने बताया कि वह मूल रूप से केसरिया और वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. प्रेमिका के पिता एक दुकान में काम करते हैं जबकि प्रेमी का पिता राज मिस्त्री का काम करता है. बताया गया कि दोनों के पकड़ाने से पूर्व पुलिस टीम गश्ती करते हुए उधर से गुजर रही थी. इसी बीच दोनों पर नजर पड़ने के बाद दोनों को बुलाकर पूछताछ की गई. इस दौरान बताया कि दोनों एक दूसरे का दोस्त है. धूप और ज्यादा गर्मी की वजह से यहां रुक गए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version