हत्या के मामले में जेल से छूटकर लौटा था पिता, गुस्से में बेटी की कर दी गला दबाकर हत्या

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के धर्मपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही 12 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.

By Abhinandan Pandey | April 23, 2025 8:06 AM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृत किशोरी की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना से गांव में मातम पसरा है और हर कोई स्तब्ध है कि एक बाप अपनी ही बेटी की जान कैसे ले सकता है.

जमानत पर छूटकर आया था घर

बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण कुमार सहनी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की जेल से हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटकर घर आया था. गांव लौटने के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य था. सोमवार देर रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्री के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर अरुण ने अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने जब बच्ची को बेसुध देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही रामपुरहरि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बच्ची के चाचा जगलाल सहनी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया था.

हत्या के मामले में लंबे समय से जेल में बंद था

गांव के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि अरुण दिल्ली में रहते हुए एक हत्या के मामले में लंबे समय तक जेल में बंद था. अब जब वह घर लौटा, तो उसकी अपनी ही बेटी पर यह क्रूरता गांववालों को झकझोर गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायिका अनुपमा यादव जाएंगी जेल! इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version