आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष पर पांच हजार का जुर्माना

A fine of five thousand rupees

By Premanshu Shekhar | June 17, 2025 10:01 PM
an image

— काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके में 29 सितंबर 2020 को बाजार से खरीदारी के दौरान आरोपित ने बच्ची से किया था दुष्कर्म का प्रयास संवाददाता, मुजफ्फरपुर पाॅक्सो एक्ट के मामले के आरोपित विशेष कोर्ट पाक्सो एक्ट संख्या-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष के वेतन से कटौती की जायेगी. उक्त राशि को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के खाते में जमा कराने का आदेश अदालत ने दिया है. मामले में विशेष कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 20 जून तय की है. उल्लेखनीय है कि अदालत ने आरोपित के विरुद्ध 24 फरवरी को संज्ञान लिया था. घटना के समय आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. इसके बाद उसे बेल मिली. बेल मिलने के बाद से वह फरार है. विशेष कोर्ट ने आरोपित के बेल को खंडित कर उसके विरूद्ध इसी वर्ष तीन जनवरी को गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. दारोगा मनीष कुमार सिंह ने 23 नवंबर 2020 को आरोपित के विरूद्ध चार्जशीट दाखिल की थी. विदित हो कि काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची 29 सितंबर 2020 को मास्क का रबर खरीदने घर से निकली थी. बाजार में एक दूकान से खरीदारी के दौरान वहां पहले से मौजूद समस्तीपुर जिले के मोतीपुर दुर्गा स्थान ताजपुर वर्तमान में काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के रहने वाले आरोपित मनाेज महतो ने बच्ची के साथ बदसलूकी कर दुष्कर्म का प्रयास किया था. बच्ची के शोरगुल पर आसपास के लोगों ने आरोपित को दबोच लिया.उसकी पिटाई की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में बच्ची की मां ने काजीमोहम्मदपुर थाने में आरोपित को नामजद कर प्राथमिकी कराई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version