Muzaffarpur : चमकी बीमारी के लक्षण वाले पांच माह के बच्चे की मौत

Muzaffarpur : चमकी बीमारी के लक्षण वाले पांच माह के बच्चे की मौत

By ABHAY KUMAR | June 15, 2025 10:03 PM
an image

तबीयत बिगड़ने पर निजी चिकित्सक से उपचार करवाया रविवार को तेज बुखार, हाथ-पैर व पूरे शरीर में चमकी आने लगी प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड में भीषण गर्मी का असर सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग को प्रभावित कर रहा है. इसी गर्मी की चपेट में आये एक पांच माह के बच्चे की मौत हो गयी. मामला प्रखंड की किनारू पंचायत के वार्ड-तीन के झीकटी गांव में जगदम्बा स्थान के समीप का है. प्रिय सत्यम कुमार के पांच माह के पुत्र प्रिशांत कुमार की चमकी बुखार जैसे लक्षण से पीड़ित होने से रविवार की देर शाम मौत हो गयी. बताया गया कि बच्चे को शनिवार से तेज बुखार आना शुरू हुआ. परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया़ लेकिन रविवार की सुबह तेज बुखार के साथ उसका पूरा शरीर कांपने लगा़ आसपास के लोगों ने बच्चे में चमकी का लक्षण होना बताया. फिर परिजन उसे मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मां प्रियंका कुमारी अपने कलेजे के टुकड़े को गोद में लिये रोते-रोते बेहोश जा रही थी. मौजूद लोगों की आंखें भी नम थीं. इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्चे के पिता प्रिय सत्यम कुमार ने बताया बाइक से अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रिशांत ने दम तोड़ दिया. चमकी का लक्षण दिखते ही बच्चे को सीएचसी लाएं अभिभावक : प्रभारी इधर, सीएचसी प्रभारी डॉ रीता रेणु चौधरी ने बताया कि परिजन को बच्चे को सीएचसी लाना चाहिए था. बच्चे का शुगर लेवल और बुखार की जांच की जाती. उसके बाद ही चमकी होने या नहीं होने की पुष्टि की जाती है. बच्चे में बर्थ हिस्ट्री को भी देखा जाता है. उन्होंने अभिभावकों से ऐसे लक्षण होने पर सीएचसी में अविलंब लाने की सलाह दी, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version