वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामदयालु नगर स्टेशन से लगभग तीन सौ मीटर पूरब जंक्शन की ओर रविवार अहले सुबह एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती घटना के वक्त रेलवे ट्रैक के पास टहल रही थी, तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी. फिलहाल, जीआरपी मामले की जांच कर रही है, और युवती की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें