सोशल मीडिया वाला इश्क निकला धोखा! जिसके लिए लड़की ने छोड़ी घर-द्वार, वही पुलिस को देख हो गया फरार

Love Story: सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली और मामला पहुंच गया पुलिस तक. झारखंड के धनबाद से एक युवती बिना बताये अपने प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंच गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सादपुरा इलाके से बरामद कर परिवार को सौंप दिया, जबकि युवक अब भी फरार है.

By Abhinandan Pandey | June 18, 2025 2:12 PM
an image

Love Story: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला लव अफेयर का मामला सामने आया है. झारखण्ड के धनबाद की एक युवती अपने सोशल मीडिया लवर से मिलने छुपकर मुजफ्फरपुर आ गई. पुलिस ने युवती को सही सलामत बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया. जबकि प्रेमी फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया से शुरू हुई थी जान-पहचान

पुलिस के मुताबिक, लड़की और लड़के की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोस्त बन गए. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ ही समय में रिश्ता इतना गहरा हो गया कि युवती अपने घर से बिना बताये प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंच गई.

मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

लड़की के परिवार वालों ने जब उसे घर पर नहीं पाया तो धनबाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर पता चला की वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में है. इसके बाद धनबाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना को इसकी जानकारी दी.

सादपुरा इलाके में हुई बरामदगी

सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात सादपुरा इलाके में छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को लड़की के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें युवती को सौंप दिया.

प्रेमी अभी फरार, पुलिस कर रही खोज

हालांकि, युवती से मिलने वाला युवक अब तक फरार है. पुलिस का कहना है कि उसकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. इस मामले में फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जांच जारी है.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार का ये रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version