सोशल मीडिया से शुरू हुई थी जान-पहचान
पुलिस के मुताबिक, लड़की और लड़के की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोस्त बन गए. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ ही समय में रिश्ता इतना गहरा हो गया कि युवती अपने घर से बिना बताये प्रेमी से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंच गई.
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
लड़की के परिवार वालों ने जब उसे घर पर नहीं पाया तो धनबाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर पता चला की वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में है. इसके बाद धनबाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना को इसकी जानकारी दी.
सादपुरा इलाके में हुई बरामदगी
सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात सादपुरा इलाके में छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को लड़की के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें युवती को सौंप दिया.
प्रेमी अभी फरार, पुलिस कर रही खोज
हालांकि, युवती से मिलने वाला युवक अब तक फरार है. पुलिस का कहना है कि उसकी पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. इस मामले में फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जांच जारी है.
(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार का ये रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में…