प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के सरवानीचक चक गांव में ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंद दिया. घटना को लेकर ग्रामीण जुट गये. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इसके बाद गांव के चार युवकों ने ट्रैक्टर को पकड़ने को घेरने के लिए बाइक से पीछा करने लगा़ इसके बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गये हैं. मृतिका की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के माणीपुर गांव निवासी अनिल सहनी की पांच वर्षीया पुत्री दीपा कुमारी के रूप में हुई है. रिश्तेदार व ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची अपने गांव से सरवानीचक चक गांव अपने फूफा रामबाबू सहनी के घर आयी थी. वह खेल रही थी, इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. ट्रैक्टर का चक्का उसकी कमर पर चढ़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर कर्णपुर बोचहां के रघुनाथपुर पासवान के पुत्र अशोक पासवान का है. घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी सरोज कुमार सहनी, पंसस महेश सहनी ने दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा व कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते की कार्रवाई की जाएगी. ———————– सरैया :: ट्रक की ठोकर से आइसक्रिम ठेला का चालक जख्मी प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में सरैया-मोतीपुर मार्ग पर बुधवार को बसरा बाजार एवं जगरिया चौक के बीच आइसक्रीम के ठेले में एक बालू लदे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में आइसक्रीम फैक्टरी संचालक शंकर चौधरी ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के मंगुरहियां गांव निवासी नरेश महतो बसरा बाजार से आइसक्रीम का ठेला लेकर गांव में आइसक्रीम बेचने जा रहा था. तभी बसरा और जगीरिया के बीच बालू लोड ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया़ जख्मी ठेला चालक का बसरा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर ले जाया गया. वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें