वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) के मुजफ्फरपुर अंचल ने ”किसान माह” के शुभ अवसर पर झंझारपुर के बेलभद्रपुर स्थित होटल राधिका रिजेंसी में एक भव्य ”ग्राहक संपर्क कार्यक्रम” का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लगभग 200 किसान, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य, खुदरा और एमएसएमइ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हुए. इस दौरान कुल 46 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए. किसानों को मिला बड़ा सहारा स्वीकृत ऋणों में एमएसएमइ क्षेत्र के लिए 21 करोड़ रुपये, खुदरा क्षेत्र के लिए 9 करोड़ रुपये और कृषि क्षेत्र के लिए 16 करोड़ रुपये शामिल हैं. बैंक के प्रधान कार्यालय मुंबई से आए महाप्रबंधक मनोज कुमार ने ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एसकेवीके, खुदरा व्यापार केंद्र और एसएमइ के सभी कर्मचारियों से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर ग्राहकों की जरूरतों को समझें और उसी के अनुसार उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें. विभिन्न योजनाओं की जानकारी, समस्याओं का समाधान यह कार्यक्रम झंझारपुर शाखा और एसकेवीके दरभंगा द्वारा 25 जुलाई, 2025 को ”किसान माह” के दौरान आयोजित किया गया. बैंक की टीम ने किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे एग्री इन्फ्रा, कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण गोदाम, फूड एंड एग्रो, स्टार सखी योजना, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और व्यवसाय हेतु ऋण आदि के बारे में विस्तार से बताया. महाप्रबंधक मनोज कुमार, आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र प्रसाद और उप आंचलिक प्रबंधक कुशल गुप्ता ने इस मौके पर किसानों को कृषि वाहन, ट्रैक्टर, डेयरी, गोदाम, एग्री इन्फ्रा और किसान क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ विभिन्न ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभिन्न ऋण उत्पादों की जानकारी देना था. महाप्रबंधक ने किसानों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं व सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने सम्मानित वर्तमान और भावी ग्राहकों के साथ व्यावसायिक वार्ता भी की. कार्यक्रम के दौरान खुदरा, कृषि और एमएसएमइ ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गये. महाप्रबंधक ने अंचल की कुल व्यावसायिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए शीर्ष नेतृत्व सहित पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. विज्ञापन दीपक 14
संबंधित खबर
और खबरें