Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पंचायत के भोजपुर गांव में पिछले 8 जुलाई को चाचा-भतीजा की जमकर मारपीट हो गई थी. मारपीट में भतीजा बुरी तरह घायल हो गया था. घायल होने के बाद इलाज के लिए पटना ले जाया गया. इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही राजेंद्र शर्मा (35) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले 8 जुलाई को चाचा के साथ 30 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में युवक राजेन्द्र बुरी तरह घायल हो गया था. घायल होने के बाद इलाज के लिए सीएचसी सरायरंजन लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक राजेंद्र की गुरुवार की देर शाम मौत हो गयी. मौत के बाद शव को शुक्रवार की देर शाम लाया गया. शव आने के बाद गांव एवं परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा है. गांव एवं परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें