बेटे की बिगड़ी आदतों ने छीनी पिता की ममता, रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर ले ली जान

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड फौजी पिता ने पारिवारिक कलह के चलते अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पिता हथियार के साथ थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.

By Abhinandan Pandey | May 31, 2025 3:01 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड फौजी पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी. घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीहारी गांव की है. आरोपी पिता हरेंद्र सिंह ने अपने बेटे गोलू को सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद हरेंद्र सिंह खुद थाने पहुंचे और हथियार सौंपते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पिता-पुत्र के बीच हुई थी तीखी बहस

मृतक की मां के अनुसार, शुक्रवार को दिन में भी पिता-पुत्र के बीच तीखी बहस हुई थी. उस वक्त भी हरेंद्र सिंह ने बेटे को गोली मारने की कोशिश की थी, लेकिन पत्नी के हस्तक्षेप से जान बच गई थी. रात में गोलू खाना खाकर कमरे में सोने चला गया. इसी दौरान हरेंद्र सिंह ने दरवाजा खुलवाया और गुस्से में बेटे को गोली मार दी.

पैसों को लेकर अक्सर करता था हंगामा

स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलू नशे का आदी था और अक्सर माता-पिता से पैसे की मांग करता था. जब उसे पैसे नहीं मिलते, तो वह घर में हंगामा करता था. शुक्रवार की रात भी उसने ऐसा ही बर्ताव किया, जिससे नाराज होकर पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया.

घटना के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बेटे की हत्या के आरोप में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Also Read: बिहार में CBI ने घूसखोर बैंक मैनेजर को रंगेहाथ दबोचा, सब्सिडी देने के लिए ले रहा था रिश्वत

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version