भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा की हुई समीक्षा बैठक

A review meeting was held regarding the Bhumihar Brahmin public anger march

By Vinay Kumar | July 28, 2025 8:44 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा की समीक्षा बैठक सोमवार को सुखदेव ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संयोजक डॉ विजयेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से आंदोलन को और धारदार बनाया जायेगा. प्रखंडवार टीम पहले ही गठित की जा चुकी है. सभी टीमों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंडस्तरीय स्थल टीम ने सूचित किया कि प्रस्तावित जनाक्रोश यात्रा को विशाल जन समर्थन मिल रहा है. लगभग 25 हजार लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने की संभावना है. इस मुद्दे पर विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिला और भूमिहार ब्राह्मण जाति को सरकार की जातीय सूची में शामिल करने का आग्रह किया. साथ ही इस आंदोलन को विधायक डॉ संजीव कुमार का भी समर्थन प्राप्त हुआ. उन्होंने यात्रा के उद्देश्य को सही ठहराते हुए कहा कि यह भूमिहार ब्राह्मण जाति के साथ सरासर अन्याय हैं. सरकार अविलंब भूमिहार ब्राह्मण को जातीय सूची में शामिल करे. बैठक में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सचिव केशव मिंटू, भूहित के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मर्षि विकास परिषद के राम किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. विज्ञापन: फोटो – दीपक – 11

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version