कुख्यात लुटेरा अरविंद पर 50 हजार व मंजीत और अनवर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

A reward of Rs 50,000 has been announced

By CHANDAN | June 19, 2025 9:11 PM
an image

: एसएसपी ने तीनों वांटेड अपराधी का जारी किया पोस्टर : तुर्की व कुढ़नी थाना क्षेत्र में दिया था वारदात को अंजाम : किराना दुकान को टारगेट करके करते हैं लूटपाट संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी व तुर्की थाना क्षेत्र में लगातार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन वांटेड अपराधियों के खिलाफ एसएसपी सुशील कुमार ने इनाम की घोषणा की है. उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को तीनों अपराधियों का पोस्टर जारी किया है. इसमें वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के वार्ड दाे निवासी शिवजी सहनी का बेटा अरविंद सहनी है. उसके खिलाफ 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. दूसरा तुर्की थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित वार्ड नंबर नौ निवासी सुरेश राम का बेटा मंजीत कुमार है. उसके खिलाफ 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है, जबकि सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक निवासी मो. अलाउद्दीन का बेटा माे. अनवर उर्फ मिठू पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है़ तीनों के खिलाफ कुढ़नी थाना में एक व तुर्की थाना में लूट के दाे केस दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तीन दिनों में लूट की तीन वारदात काे दिया कुढ़नी व तुर्की थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों में तीनों ने मिलकर लूट की तीन वारदात काे अंजाम दिया है. इसके अलावा भी अन्य लूट की वारदात में भी तीनाें की संलिप्तता मिली है. पुलिस के अनुसार, बीते सात जून को तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी हरिचरण सिंह रात 9 बजे गौशाला ब्लॉक रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में लीची गाछी के पास बाइक सवार तीन अपराधी आए. ओवरटेक कर उनको रोक लिया. उसके बाद पिस्टल सटाकर उनकी बाइक के डिक्की से 35 हजार रुपया लूट कर फरार हो गया. इसको लेकर तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. वहीं, 10 जून की रात आठ बजे कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश हथियार के साथ पहुंचे. चंद्रहट्टी चौक स्थित अजय स्टोर में घुस गए. दुकानदार अजय सहित अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद गल्ला में रखे 50 हजार रुपये लूट लिये. कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा तीनाें ने मिलकर तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गोला चौक स्थित शशि किराना स्टोर में लूट काे अंजाम दिया. वहां भी दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. दुकान के गल्ला में रखा 70 हजार रुपये, दाे मोबाइल लूट कर फरार हो गये. सूचना के बाद कुढ़नी और तुर्की थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसको लेकर तुर्की थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version