:: 400 प्रधान शिक्षकों को मिला मेडिकल सर्टिफिकेट मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिये शुक्रवार को भीड़ लगी रही. अधिक भीड़ देख सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने एक अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि काउंटर रहने पर शिक्षक को परेशानी नहीं होगी. वहीं 400 शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया गया. शिक्षकों की नियुक्ति तो आसानी से हो गई, लेकिन अब स्कूलों में ज्वाइनिंग को लेकर उन्हीं शिक्षकों को सीएस ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने का फरमान और उस पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने शिक्षकों को परेशान कर रखा है. सीएस ऑफिस में 100 शिक्षक अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आज सारा दिन परेशान रहे. एक काउंटर होने के चलते शिक्षकों को सारा दिन अपना मेडिकल कराने के लिए धक्के खाने पड़े. दरअसल शिक्षकों को ज्वाइनिंग के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें