प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर रेवा घाट पर गंडक नदी में स्नान करने गये एक छात्र की डूबने से मौत हो गयी़ सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने छानबीन की. वहीं स्थानीय गोताखोरों के साथ श्रावणी मेले को लेकर घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने घटना के तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया. छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के अम्बारा तेज सिंह गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक उमेश राम के पुत्र प्रणव कुमार (16) के रूप में हुई. वह 12वीं का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रणव अपने साथियों के साथ सोमवार की दोपहर घर से लगभग तीन किलोमीटर दूरी रेवा घाट पर स्नान करने गया था. बैरिकेडिंग पार कर नहाने के कारण हुई घटना एसडीआरएफ टीम के मना करने के बावजूद प्रणव और उसके मित्र श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए लगायी गयी बैरिकेडिंग को पार कर नहाने लगा. इसी बीच पानी की तेज धारा में डूबने से मौत हो गयी. काफी प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें