प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के दरिया छपड़ा निवासी शिक्षक गुड्डूलाल ठाकुर (43) की बदमाशों ने हत्या कर शव चिकना चंवर में फेंक दिया़ शुक्रवार की सुबह शव मिलते ही देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना की जांच है़ पत्नी प्रतिमा भारती ने अज्ञात हत्यारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि शिक्षक गुड्डूलाल ठाकुर मध्य विद्यालय मनाईन में पदस्थापित थे़ उनका शव घर से करीब डेढ किलोमीटर की दूरी पर सेमरा निजामत के चिकना चौर स्थित पोखरा के पास पड़ा मिला, जबकि शव से एक किलोमीटर दूर उनका जूता, गमछा व पानी भरा डिब्बा पड़ा था. वे मोबाइल लेकर शौच के लिए निकले थे, परंतु मोबाइल नहीं मिला. उनके सिर पर धारदार हथियार से मारने व शरीर पर भी जख्म के निशान थे. रात 10 बजे शौच के लिए निकले थे, लौटे नहीं परिजनों ने बताया कि वे रोज की तरह दो जुलाई की रात 10 बजे डब्बा में पानी लेकर शौच के लिए निकले थे. उसके बाद से लापता थे. बगलगीर पहाड़पुर मनोरथ पंचायत की मुखिया के पति उदय भगत ने उन्हें रात 10 बजे घर के पास टहलते हुए देखा था. रात 11 बजे से अबतक उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने से परिजनों को अनहोनी की चिंता सत्ता रही थी. खोजबीन के दौरान ही लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव को पोखरा के पास पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार की सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम हत्यारों का सुराग पाने में विफल रही़ वहीं एफएसएल की टीम ने जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किया़ साथ ही थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. दोनों पुत्रों की सैनिक स्कूल में नामांकन कराने में जुटे थे वे दो पुत्रों के पिता थे. दोनों पुत्रों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश प्रतियोगिता उत्तीर्ण की है, जिसके नामांकन की प्रक्रिया में लगे थे. उनका शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी पत्नी प्रतिमा भारती ने अज्ञात हत्यारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि मोबाइल डिटेल्स समेत अन्य बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही हत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा. घटना की सूचना पर अलग-अलग पहुंचे पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू, जदयू नेता सुबोध शंकर उर्फ राजकुमार, राजद नेता पृथ्वीनाथ राय व भूपाल भारती ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी व शोक जताया.
संबंधित खबर
और खबरें