सरयू-यमूना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिर कर महिला जख्मी

सरयू-यमूना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिर कर महिला जख्मी

By LALITANSOO | May 4, 2025 9:59 PM
feature

:: जननायक एक्सप्रेस से जाना था अमृतसर, डाउन सरयू-यमूना पर अमृतसर लिखा देख घबरा कर चढ़ने लगी महिला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रात के समय सरयू-यमुना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री गिरकर जख्मी हो गयी. रविवार रात 7.45 बजे के करीब घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफार्म गिर गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. तत्काल स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों और आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर महिला को उठा कर सुरक्षित जगह बैठाया. तत्काल मौके पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व रेल कर्मी पहुंचे. इस घटना में महिला बाल-बाल बच गयी. उन्हें मामूली चोटें आयी. महिला ने बताया कि उसे गाड़ी 15211 जननायक एक्सप्रेस से अमृतसर जाना था. इसी दौरान डाउन गाड़ी 14650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना पहुंची. अमृतसर लिखा था, ऐसे में घबरा कर चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, इसी क्रम में गिर कर जख्मी हो गयी. बाद में प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version