प्रतिनिधि, मुरौल प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के बरामदे पर अज्ञात महिला की मौत हो गयी़ ग्रामीणों ने शव देख बीडीओ को सूचना दी़ उसके बाद सकरा पुलिस प्रखंड कार्यालय पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गये़ प्रखंड के श्रम प्रवर्तन कार्यालय के बरामदा पर भटककर आयी 80 वर्षीया महिला रात में सो गयी़ सुबह होने पर उसकी मौत हो चुकी थी़ ग्रामीणों ने घटना की सूचना बीडीओ शुभांगी कुमारी को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ प्रखंड कार्यालय परिसर में तैनात अंचल गार्ड ने बताया कि रात्रि में कहीं से आकर महिला सो गयी थी़ सुबह में मृत देखी गयी़ बीडीओ ने पुलिस को बुला कर मामले की जांच करने को कहा़ उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया़
संबंधित खबर
और खबरें