मुजफ्फरपुर . नगर थाना क्षेत्र के साहू रोड में बाइक चोरी करते पकड़े गए युवक की दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई कर दिया गया . उसकी पहचान पक्कीसराय के सोडा गोदाम निवासी तनवीर आलम के रूप में किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी गोविंद कुमार दीपक सिनेमा के समीप अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. उन्होंने अपनी बाइक की चाभी काउंटर पर रख दी थी. इस बीच उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध युवक दुकान के सामने काफी देर से चक्कर काट रहा था. कुछ ही देर में वह युवक दुकान के अंदर आया और अचानक काउंटर से बाइक की चाभी उठाकर बाहर खड़ी बाइक स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगा. शोर सुनकर दुकानदार ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें