अखाड़ाघाट पुल से युवक ने नदी में कूदकर दी जान, बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे राहगीर

A young man committed suicide by jumping

By CHANDAN | July 9, 2025 7:28 PM
an image

25 मिनट की खोजबीन के बाद नाविकों ने निकाला शव, पहचान नहीं हो सकी सिकंदरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के अखाड़ाघाट पुल से बुधवार शाम एक युवक ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों के शोर मचाने के बाद स्थानीय नाविक उसकी जान बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन जब तक वे युवक तक पहुंचते, वह पानी में डूब चुका था. तीन नाविकों ने करीब 25 मिनट तक डूबे हुए युवक की खोजबीन की और उसे नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत युवक की उम्र 10 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. वह काले रंग का जिंस और लाल रंग का टी-शर्ट पहने हुए था. सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भेज दिया है. देर शाम तक भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने युवक की तस्वीर को स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप्स के साथ-साथ जिला पुलिस के ग्रुप में भी साझा किया है, ताकि उसकी पहचान हो सके. राहगीरों ने बचाने के बजाय बनाये वीडियो राहगीरों का कहना है कि युवक सिकंदरपुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. जैसे ही वह पुल का आधा हिस्सा पार किया, रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गया. राहगीर शोर मचाते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. युवक को नदी में ऊब-डूबा करता देख स्थानीय नाविक नाव लेकर नदी में उतर गए. दुखद बात यह रही कि अखाड़ाघाट पुल पर सैकड़ों राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए नदी में नहीं कूदा. इसके बजाय, सब अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाते रहे. युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट बाद नाविकों ने युवक को नदी से खोजकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानेदार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूद गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाविकों ने शव को बाहर निकाला. उन्होंने पुष्टि की कि युवक की मौत हो चुकी थी और उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version