ढोली -दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच मझौलिया गांव के पास हुई घटना सकरा़ मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच मझौलिया गांव के निकट सोमवार की शाम क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद रेललाइन पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना 77 नंबर रेलवे गुमटी पर तैनात रेलकर्मी को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ब्लू रंग का जींस एवं जामुनी रंग का टी-शर्ट पहने हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक रेललाइन पार कर रहा था. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से क्लोन एक्सप्रेस आ रही थी. लोगों ने उसे रुकने को कहा. लेकिन वह लाइन पार कर गया. इसी दौरान क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें