प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन मनरिया गांव में शुक्रवार की देर रात छत से नीचे गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत नवल सहनी (45) मनरिया गांव निवासी जोधा सहनी का पुत्र था. नवल की मौत की जानकारी घरवालों को सुबह में हुई, जब लोगों ने नीचे गिरे नवल को देखा़ सूचना पर घरवालों उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे मुखिया सुमंगल सहनी, वार्ड पप्पू निषाद, सरपंच रमेश सहनी, अरविंद सहनी घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया. घटना के बाद गांव के लोग गम में डूबे है़ं
संबंधित खबर
और खबरें