पंप हाउस के पास नदी की तेज धारा में बहने से हुई घटना कांटी. थाना अंतर्गत रामनाथ धमौली पूर्वी के कलवारी घाट स्थित एनटीपीसी पंप हाउस के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान कलवारी एनटीपीसी कॉलोनी निवासी बतहू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र मंजय मांझी के रूप में हुई. पूर्व मुखिया राजकिशोर सहनी ने मुखिया पवन देवी, अंचल और थाने को दी. लोगों ने बताया कि मंजय रोज की तरह नहाने गया था. पंप हाउस के पास नदी की धारा तेज होने के कारण वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए लोगों ने छलांग लगा दी़ तब तक वह नदी में डूब चुका था. उसके बाद स्थानीय मछुआरों ने काफी मशक्कत के बाद मंजय के शव को नदी से निकाला. उसके बाद कांटी थाने के दारोगा विश्वनाथ सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय कर्मचारी परितोष मिश्रा ने भी घटनास्थल की जांच की. दारोगा ने बताया मामले की छानबीन की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज कर कार्रवाई की जा रही है. विधायक सह पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी शव के पोस्टमार्टम के दौरान मुस्तैद रहे. साथ ही सीओ रिशिका को यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को आपदा अनुग्रह राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें