साहेबगंज. प्रखंड के बंगरा निजामत में शुक्रवार को गंडक नदी के चारबरवा ढाला स्थित बोल्डर स्पर (एक) के पास नहाने के दौरान कौलेश्वर राय का पुत्र रितेश डूबा (18) डूब गया. ग्रामीणों ने उसे डूबते देखा और उसके पिता के साथ उसे ढूंढ़ने का हरसंभव प्रयास किया़ परंतु सफलता नहीं मिली. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया़ सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मुखिया पति रंजीत कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव सहनी ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया. बताया कि थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को डूबे युवक को खोजने काे कहा़ शनिवार को टीम के पहुंचने पर ही शव को ढूंढ़ा जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें