पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से डिप्रेशन में चल रहे युवक ने की सुसाइड

A young man suffering from depression

By CHANDAN | July 17, 2025 8:58 PM
an image

: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनुकर टोला की घटना : घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनुकर टोला में गुरुवार को लालबाबू पासवान (26) ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. वह बीते कुछ माह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. दोपहर में खुद को कमरे में बंद करके गमछा का फंदा पंखा में लगाकर लटक गया. काफी देर बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्य खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. सुसाइड की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा रामईश्वर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस से जानकारी के अनुसार, मृतक लालबाबू पासवान का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. इन घरेलू कलहों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. पत्नी के चले जाने के बाद से लालबाबू लगातार डिप्रेशन में था. वह गुमसुम रहने लगा था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था, जिसके कारण परिजनों को भी उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता थी. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज करके आगे की जांच की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version