प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज पुलिस ने थाना क्षेत्र की डंडा नदी से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसका गला कटा हुआ था. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि नदी में मछली पकड़ने के दौरान कुछ लोगों मे शव देखा और सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की़ बताया कि मृतक के शरीर पर सिर्फ जांघिया था. उसकी गला काटकर हत्या की गयी है. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जतायी. पुलिस ने बताया कि लगता है कि करीब 10 दिन पहले युवक की हत्या कर दी गयी थी और शव को नदी में फेंक दिया गया है़
संबंधित खबर
और खबरें