Muzaffarpur : चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Muzaffarpur : चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को पीट-पीटकर मार डाला

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 10:42 PM
an image

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार की देर रात चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला़ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ युवक की पहचान नहीं हो सकी है़ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी गयी थी़ पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव नग्न अवस्था में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था़ मौके से पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है़ वहीं एफएसएल की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच की गयी है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा़ जानकारी के अनुसार, देर रात पकड़ी पकोही स्थित एक घर में पीछे से चारदीवारी फांदकर एक नंग-धरंग युवक घर में घुस गया़ आवाज सुनकर घर के लोग जग गये़ इस दौरान आंगन में नग्न अवस्था में खड़े युवक को देख लोग डर गये और चोर-चोर का हल्ला करने लगे़ इस बीच आंगन से युवक फिर चारदीवारी फांद कर भागने का प्रयास करने लगा़ इस दौरान चारों तरफ से जुटे लोगों ने उसे घेर लिया़ उससे पूछताछ की गयी, पर उसने कुछ नहीं बताया़ इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी़ चार युवक हल्ला होते ही भाग निकले हालांकि लोगों का कहना है कि युवक के भागने के क्रम में नहर में गिरकर पत्थर से टकरा जाने से उसकी मौत हुई है़ लोगों ने कहा कि चोर पांच की संख्या में थे़ चार युवक घर के बाहर खड़े थे, जो हल्ला होते ही भाग निकले़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ वहीं एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी देर रात पहुंचकर जांच की़ घटना के बाद आसपास के लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है़ वहीं मामले में करजा पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version