प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव अपनी ससुराल पहुंचे युवक का शव मंगलवार की देर रात पकही घाट पुल के पास एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला. युवक झिटकहियां निवासी रामकरन सहनी का दामाद था. बुधवार युवक के पिता ने पतोहू सहित नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया़ वहीं आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया गया है़ वहीं युवक की हत्या कर पेड़ से शव लटकाने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ मृत युवक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के बीसौथा निवासी रामबाबू सहनी के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है़ वहीं मामले में युवक (मृतक) के पिता राम बाबू सहनी ने पुत्र की हत्या का मामला बुधवार को हथौड़ी थाने में दर्ज कराया, जिसमें अपनी पतोहू खुशबू कुमारी, उसके पिता रामकरन सहनी सहित नौ लोगों पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है़ पुलिस ने आरोपी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द मामले की जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
संबंधित खबर
और खबरें