
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार एसटीएफ की टीम ने जिले के टॉप- 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल शातिर हाइवे लूटेरा अभिषेक कुमार को दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी सरैया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बहिलवारा गांव का रहने वाला है. वह तुर्की थाना क्षेत्र में सात जुलाई 2024 को हुए दवा लोड पिकअप की लूट में फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार शातिर अभिषेक कुमार से पूछताछ करने के बाद उसको तुर्की थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. उसके खिलाफ जिले के अलग- अलग थानों में कई थानों में लूट, डकैती, छिनतई आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. जानकारी के अनुसार, तुर्की थाना क्षेत्र में सात जुलाई 2024 को अपराधियों ने पिकअप चालक गोपालगंज जिला के कटाया थाना के बेलवा दुबे निवासी नीतेश दुबे को बंधक बनाकर दवा लोड पिकअप लूट लिया था. घटना के समय वह पटना से मधुबनी जा रहा था. इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया था. लेकिन, घटना में शामिल शातिर अपराधी अभिषेक कुमार फरार चल रहा था. जिसको बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र में छापेमारी करके दबोच लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है