कक्षा से बिना वजह गायब रहने वाले छात्रों का होगा नामांकन रद्द

कक्षा से बिना वजह गायब रहने वाले छात्रों का होगा नामांकन रद्द

By Navendu Shehar Pandey | March 29, 2025 9:56 PM
an image

-एलएस कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ की बैठक- वर्तमान सत्र से कॉलेज की जीरो टॉलरेंस नीति, 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

मुजफ्फरपुर.

एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में शनिवार को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में पीजी सत्र 2024-26 में नवप्रवेशी छात्रों के वर्ग संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. पांच अप्रैल को कॉलेज स्तर पर होने वाले सभी विभागों के नव नामांकित छात्रों के स्वागत सह प्रेरणा सत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया गया. प्राचार्य प्रो ओपी राय ने कहा कि कॉलेज में सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. विभागों में वर्ग संचालन भी प्रारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के बिना शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित नही की जा सकती. वर्तमान सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति पर कॉलेज प्रशासन का जीरो टॉलरेंस का रुख है. कक्षा से बिना वजह अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर करने की पहल की जायेगी. प्रो राय ने नए सत्र के सभी छात्रों के लिए विभागीय व कॉलेज स्तर पर इंडक्शन मीट आयोजित करने की पहल पर कहा कि नए छात्रों को कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताया जाये, ताकि उनमें अपने कॉलेज के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित हो सके. उन्होंने विभाग के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को विभागीय स्तर पर आमंत्रित कर नये छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु अनुरोध करने की सलाह भी दी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version