दीपक- 22
हवा आती रहे, इसलिए चादर से कोच के दरवाजों को बांधा
चलती ट्रेन में एक दो नहीं बल्कि कई कोच में पूरी तरह से एसी ठप होने के बाद गर्मी से बेचैन यात्री उल्टी करने लगे. नयी दिल्ली से बरौनी चलने वाली स्पेशल ट्रेन (02564) बीते दिनों दिल्ली से शाम के छह बजे खुली. उसके बाद से ही कोच एम-4, बी-3, बी-5 सहित कई कोच में एसी ठप होग गया. इससे कोच के अंदर उमस व गर्मी इतनी बढ़ गयी कि कई यात्रियों को उल्टी आने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. शुरुआत में यात्रियों ने सोचा कि यह कुछ देर की समस्या है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, कोच के अंदर का तापमान बढ़ता ही गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है