आग की चपेट में आने से बच नहीं पाईं मां-बेटी
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ऑटो में अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मां और बेटी का शव ऑटो की सीट पर ही जली अवस्था में पाया गया. उनका पूरा शरीर जल चुका था और सिर्फ अस्थि-पंजर शेष रह गया.
मौके पर अफरातफरी का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरातफरी फैल गई. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन, आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि किसी को पास जाने का मौका ही नहीं मिला. कई राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने झुलसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने की असली वजह क्या थी, तकनीकी खराबी, गैस लीकेज या अन्य कोई चूक.
ALSO READ: RJD Meeting: तेज प्रताप को बाहर करने के बाद राजद की बड़ी बैठक आज, लालू यादव-राबड़ी और तेजस्वी होंगे शामिल