फोटो दीपक
टक्कर के बाद ऑटो के उड़ गये परखच्चे
कुढ़नी के रामपुर केशो गांव के हैं सभी
सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू बाइपास मधुबनी फोरलेन पर सुबह बेकाबू ट्रक ने सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी. यह इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने घायलों को जूरन छपरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में कुढ़नी थाना के रामपुर केशो गांव के सुरेंद्र साह, पत्नी संजू देवी, रेखा, सोनी, अनीश, साक्षी व ऋषि कुमार शामिल है.घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को एनएच से साइड करवा कर आवाजाही चालू करायी.
100 मीटर तक सामान बिखरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक रॉन्ग साइड में जाकर ऑटो में टक्कर मारा है. एनएच पर करीब 100 मीटर तक यात्रियों का सामान बिखरा हुआ था. घायल सुरेंद्र साह का कहना है कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ रेवा रोड में रौतनिया गांव गये थे. मंगलवार सुबह सभी ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही मधुबनी फोरलेन पर ऑटो पहुंचा सामने से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें ऑटो सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सात लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी के परिजन के लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है