हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के बीच घटना का, अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चलती ट्रेन से कूड़ा बाहर फेंकने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें गाड़ी 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के अंदर से डस्टबिन में रखे कूड़े को गेट खोलकर कोच स्टाफ बाहर फेंक रहे थे. हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. मुजफ्फरपुर तक सफर कर रहे यात्री जावेद कुमार ने इस संबंध में सोनपुर के अधिकारियों से शिकायत की थी. शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीआरएम अहमदाबाद की ओर से मामले की जांच की गयी. जांच के बाद, जिम्मेदार एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है. यह घटना रेलवे के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाती है और यात्रियों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लापरवाही को उजागर करती है. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है