मुजफ्फरपुर में एक और बच्चे में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम की पुष्टि

अजनान को 10 मार्च को चमकी और बुखार के लक्षण आने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था.

By Anuj Kumar Sharma | March 11, 2025 8:53 PM
an image

मुजफ्फरपुर. जिले में एक और बच्चे में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) की पुष्टि हुई है. मुशहरी प्रखंड के खालीपुर गांव निवासी रहमान अली के पांच वर्षीय पुत्र मो. अजनान को 10 मार्च को चमकी और बुखार के लक्षण आने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था. बच्चे का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया, जिसमें एइएस की पुष्टि हुई है. एइएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में शुगर की कमी) बताया गया है. स्थिति में सुधार होने के बाद उसे 11 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एसकेएमसीएच की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक मुजफ्फरपुर जिले में एइएस के कुल चार मामले सामने आये हैं, जिनमें से दो मुशहरी के हैं. वहीं एक-एक मामले पारू और कुढ़नी के बताये गये हैं. इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच के पीकू विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल शंकर साहनी ने की है. उन्होंने बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पहला मामला 18 फरवरी को दर्ज हुआ था. पारू के सलेमनगर के पांच वर्षीय ऋषि कुमार को भर्ती किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version