दीपक-21
मुजफ्फरपुर.
महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नशा मुक्ति अभियान परिवार, समाज व सरकार की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें डॉ एजाज अनवर, डॉ मो कौसर अली, डॉ हिमांशु शेखर सिंह व डॉ अरविंद सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभायी. महाविद्यालय परिसर से गोबरसही तक नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की. मुख्य वक्ता डॉ मुखलाल राय ने नशा मुक्ति पर विस्तृत व्याख्यान दिया. डॉ संदीप, डॉ अरविंद सिंह, डॉ सुनील व भरत भूषण ने भी नशे के दुष्परिणामों और समाज को नशा मुक्त बनाने की जरूरत पर जोर दिया. संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व सेहत केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित साह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है