संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा का और पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. कांवरिया हरिसभा चौक से जिला स्कूल मैदान की ओर जाते समय बीच रास्ते से ही छोटे- छोटे गली के रास्ते होकर माखन साह चौक या इसके आसपास के इलाके में पहुंच जाते हैं जिससे मंदिर परिसर के आसपास कांवरियों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है. ऐसे में नगर थानेदार ने 15 प्वाइंट को चिन्हित कर यहां पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती को लेकर वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है. इसके अलावा मोतीझील ओवरब्रिज से उतर कर कुछ कांवरिया छोटी कल्याणी होकर केदारनाथ रोड से माखन साह चौक पहुंच जाते हैं. इन गलियों को भी चिन्हित करके वहां फोर्स की तैनाती होगी. जानकारी हो कि जिला प्रशासन व पुलिस ने कांवरियों को आमगोला ओवरब्रिज से उतरते ही हरिसभा चौक से देवी मंदिर रोड होते हुए पानी टंकी चौक से जिला स्कूल मैदान में प्रवेश करने का रूट निर्धारित किए हुए हैं. इसके बाद अमर सिनेमा होते हुए कांवरिया छोटी कल्याणी चौक पहुंचेगी. इसको लेकर जगह- जगह पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें