मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, नियंत्रण कक्ष सक्रिय
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए, सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ की पालीवार ड्यूटी लगाने का निर्देश मिला है. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहने को कहा गया है.
अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार
सभी अनुमंडल दंडाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे. वहीं, अपर समाहर्ता राजस्व और नगर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि बकरीद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है