मुजफ्फरपुर. प्रदेश के सरकारी से लेकर प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कंपार्टमेंटल, सप्लीमेंटरी के पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नामांकन नये सेमेस्टर में होगा. पांच अप्रैल से सभी काॅलेजों में नये सेमेस्टर में गए छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन होगा. सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने स्तर से छात्र-छात्राओं की इसकी सूचना दें. वहीं काॅलेजों के नोटिस बोर्ड पर इसे चिपकाना जरूरी है. नामांकन के बाद आने वाले दिनों में परीक्षाएं होंगी. संस्थान के सभी मेंटर शिक्षक छात्र-छात्राओं के दस्तावेज की जांच करेंगे, इसके बाद संबंधित ब्रांच के विभागाध्यक्ष से इसे अप्रूव कराते हुए पेपर जमा कराएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें