एइएस कंट्रोल रूम अब कोरोना के लिए भी काम करेगा

AES control room will now work for corona as well

By Kumar Dipu | June 3, 2025 8:55 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोरोना के केस अगर बढते हैं तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कोरोना को लेकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए में कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. यह कंट्रोल रूम एइएस के जो बने हैं, उसी को इस्तेमाल किये जायेंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस भी तैनात अलग से किये जायेंगे. सीएस ने बताया कि पीएचसी को अतिरिक्त किट भी अलग से तैयार रखे गये हैं. बताया कि जहां स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी पहले ही जारी कर दिये गये हैं. अगर किसी को कोरोना की जानकारी देनी है तो वह कंट्रोल रूम में फोन करेंगे. इसके बाद कंट्रोल रूम से संबंधिक पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर को सूचना दी जायेगी. इसके बाद वहां से चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंच जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version